झारखण्ड
जॉब्स & एजुकेशन इनफार्मेशन

Spread the love

PECE(Lateral Entry)-2024 :राज्य के पोलिटेकनिक कॉलेजों में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

PECE(Lateral Entry)-2024

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) द्वारा झारखण्ड के डिप्लोमा अभियंत्रण कॉलेजों में सत्र 2023-24 के पार्श्विक प्रवेश (Lateral Entry) में नामांकन के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता  परीक्षा (PECE Lateral Entry-2024) दिनांक -14.04.2024 को आयोजित की गई थी| इस परीक्षा के माध्यम से झारखण्ड राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय पोलिटेकनिक/ निजी पोलिटेकनिक /पी०पी०पी० मोड पर संचालित पोलिटेकनिक संस्थानों में तृतीय  सेमेस्टर / द्वितीय  वर्ष में नामांकन लिया जाना  है| साथ ही इसी परीक्षा के आधार पर उद्योग विभाग, झारखण्ड के अधीन संचालित झारखण्ड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एंड  ट्रेनिंग सेंटर, रांची और झारखण्ड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम & ट्रेनिंग सेंटर, दुमका एवं सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) रांची में प्लास्टिक टेक्नोलॉजी और प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी में  डिप्लोमा पाठ्यक्रम में तृतीय  सेमेस्टर/ द्वितीय  वर्ष में नामांकन लिया जाएगा | Lateral Entry परीक्षा में सफल उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित होंगे| ऑनलाइन  काउंसलिंग  की समय सारिणी  प्रकार  है :-

पहले दौर के ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारिणी

गतिविधि

दिनांक 

सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि16/07/2024
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि20/07/2024
भरे हुए विकल्पों में एडिटिंग की तिथि 21/07/2024
Provisional सीट आवंटन पत्र जारी करने की तिथि 24/07/2024 से 31/07/2024
प्रमाणपत्र/दस्तावेज़ सत्यापन एवं संबंधित संस्थान में प्रवेश25/07/2024 से 31/07/2024

दूसरे दौर के ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारिणी

गतिविधि

दिनांक 

रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन23/08/2024
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि23/08/2024
ऑनलाइन पंजीकरण और सीट आवंटन तक च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि26/08/2024
भरे हुए विकल्पों में एडिटिंग  की तिथि 27/08/2024
Provisional  सीट आवंटन पत्र करने की तिथि 20/08/2024 से 06/09/2024 तक
प्रमाणपत्र/दस्तावेज़ सत्यापन संबंधित संस्थान में प्रवेश31/08/2024 से 06/09/2024 तक

तीसरे दौर के ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारिणी

गतिविधि

दिनांक 

रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन3/8/2024
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि3/8/2024
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि7/8/2024
भरे हुए विकल्पों में एडिटिंग 8/8/2024
Provisional सीट आवंटन पत्र जारी करने की तिथि 11/08/2024 से 20/08/2024 तक
प्रमाणपत्र/दस्तावेजों का सत्यापन एवं संबंधित संस्थान में प्रवेश12/08/2024 से 20/08/2024 तक

इन सभी संस्थानों की सीट मैट्रिक्स नीचे के  लिंक पर क्लिक कर देखी जा सकती है | विस्तृत व्योरा JCECEB के ऑफिसियल वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/  पर देखी जा सकती है |

ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए लिंक पर दबाएँ 

यहाँ दबाएँ 

Seat Matrix of Diploma Courses  for Govt & Pvt. for Academic Year 2024-25

For more details about couselling

Jharkhand Government Tool Room for Academic Year 2024-25

Seat Matrix of Polytechnic under PPP Mode colleges Academic Year 2024-25

CIPET Seat Matrix for Academic Year 2024-25

PH Seat Matrix of Diploma Courses Regular for Academic Year 2024-25

For more details visit to official website : https://jceceb.jharkhand.gov.in

Do you want to know Govt. polytechnic in Jharkhand  : यहाँ क्लिक करें


Spread the love
शीर्ष के लिए स्क्रॉल करें