झारखण्ड
जॉब्स & एजुकेशन इनफार्मेशन

Spread the love

झारखण्ड कर्मचारी सेवा आयोग (JSSC): आगामी 2024 में होने वाले परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी

झारखण्ड कर्मचारी सेवा आयोग (JSSC)

झारखण्ड कर्मचारी सेवा आयोग (JSSC) द्वारा पूर्व में निर्गत कैलेंडर को संशोधित करते हुए आगामी परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी किया गया है जो निम्न प्रकार है :-

आगामी 2024 में होने वाले परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर

क्रम संख्या रीक्षा का नाम परीक्षा आयोजन की संभावित  तिथि परीक्षाफल की संभावित तिथि 
1झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 परीक्षा संपन्न अगस्त 2024    का सप्ताह 
2झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी (आई॰टी॰आई॰ इन्सट्रक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 परीक्षा संपन्न अगस्त 2024    का अंतिम सप्ताह 
3झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, (इंटरमीडिएट स्तर)  परीक्षा संपन्न माननीय सर्वोंच्च न्यायालय में दायर में पारित होन वाले न्यायादेश के आलोक में परीक्षाफल प्रकाशन संबंधी होगी। 
4झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (स्नातक स्तर) परीक्षा संपन्न माननीय सर्वोंच्च न्यायालय में दायर में पारित होन वाले न्यायादेश के आलोक में परीक्षाफल प्रकाशन संबंधी होगी। 
5झारखण्ड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023
(महिला, बाल विकास एव  सामाजिक सुरक्षा विभाग) 
अगस्त 2024 का  अंतिम सप्ताह अक्टूबर 2024 का द्वितीय सप्ताह 
6मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2023  सितम्बर 2024 का प्रथम सप्ताह अक्टूबर 2024    का द्वितीय सप्ताह 
7झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा-2023 सितम्बर 2024 का अंतिम सप्ताह अक्टूबर 2024    का अंतिम सप्ताह
8झारखण्ड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अक्टूबर 2024 का प्रथम सप्ताह नवम्बर 2024    का अंतिम सप्ताह 
9झारखण्ड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा-2023 अक्टूबर 2024 का अंतिम सप्ताह दिसम्बर 2024 का द्वितीय सप्ताह 
10झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 प्रशासी विभाग के द्वारा  शारीरिक दक्षता परीक्षण के उपरांत संबंधित परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने के पश्चात् लिखित परीक्षा होगी ।   – 
11झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 प्रशासी विभाग के द्वारा  शारीरिक दक्षता परीक्षण के उपरांत संबंधित परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने के पश्चात् लिखित परीक्षा होगी ।   – 
12झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023  नवम्बर 2024 का तृतीय सप्ताह – 
13झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024   नवम्बर 2024 का अंतिम सप्ताह – 
14झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 कौशल जाँच परीक्षण अक्टूबर 2024 कौशल जाँच परीक्षण अक्टूबर 2024 में सम्भावित है। – 

विस्तृत जानकारी के लिए झारखण्ड कर्मचारी सेवा आयोग (JSSC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |


Spread the love
शीर्ष के लिए स्क्रॉल करें