झारखण्ड
जॉब्स & एजुकेशन इनफार्मेशन

Spread the love

B.Ed/M.Ed/B.P.Ed/M.P.Ed. कोर्स में सत्र 2024-26 के लिए नामांकन हेतु काउंसलिंग आरंभ

Counselling for B.Ed/M.Ed/B.P.Ed/M.P.Ed Courses

झारखण्ड में  B.Ed/M.Ed/B.P.Ed/M.P.Ed. कोर्स में नामांकन के लिए दिनांक-21.04.2024 को बी०एड०/एम०एड०/ बी०पी०एड०/एम०पी०एड० संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया था, जिसका परीक्षाफल दिनांक-27.05.2024 को जारी की जा चुकी है। राज्य के मान्यता प्राप्त बी०एड०/एम०एड०/ बी०पी०एड०/एम०पी०एड० संस्थानों के शैक्षणिक सत्र -2024-26 में नामांकन की अनुशंसा हेतु प्रथम ऑनलाईन साक्षात्कार दिनांक-18.07.2024 से आरंभ हो चुकी है।

उक्त परीक्षा में शामिल धनात्मक अंक धारित अभ्यर्थियों को मेघा-सह-ईच्छा के आधार पर ऑनलाईन साक्षात्कार के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाना है। नामांकन के समय अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के अनुरूप वांछित प्रमाण-पत्र/पत्रों की मूल-प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा वे नामांकन से वंचित हो होंगे| 

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिये उपलब्ध सीटों की संस्थानवार/कोटिवार/कोटावार सीटों की विवरणी http://jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर Download Column पर देखी जा सकता है।

अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान / संस्थानों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार पर्षद के वेबसाईट पर उपलब्ध “Online Counselling for Admission in B.Ed./M.Ed/B.P.Ed./M.P.Ed.-2024” Link में Click कर दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए विकल्पों को भरना है। विकल्पों को चयन करने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। 

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार शुल्क Payment Gateway के माध्यम से Credit Card/Debit Card/Net Banking/UPI के द्वारा निम्न तालिका के अनुसार भुगतान किया जाना है जो Non-refundable होगा | शुल्क निम्न पराक्र है :-

क्रम संख्या 

श्रेणी 

लागू शुल्क 

1सामान्य/EWS/बी० सी० -I/बी० सी०-II450
2अनु० जाति / अनु०जन० जाति/ महिला अभ्यर्थी 250

B.Ed./M.Ed./B.P.Ed./M.P.Ed. कोर्स में प्रथम चक्र के ऑनलाईन साक्षात्कार तथा नामांकन से संबंधित प्रमुख तिथियाँ निम्नवत् है :-

गतिविधि

तारीख

सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि18/07/2024
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि25/07/2024
भरे हुए विकल्पों में एडिटिंग की तिथि 26/07/2024 एवं 27/07/2024
Provisional Seat आवंटन पत्र जारी करने की तिथि 30/07/2024
प्रमाणपत्र/दस्तावेज़ सत्यापन एवं संबंधित संस्थान में प्रवेश31/07/2024 से 07/08/2024 तक

सभी संस्थानों की सीट मैट्रिक्स नीचे के  लिंक पर क्लिक कर देखी जा सकती है | विस्तृत व्योरा JCECEB के ऑफिसियल वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/  पर देखी जा सकती है |

ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए लिंक पर दबाएँ 

यहाँ दबाएँ 

For Detail  about B.Ed. /M.Ed. /B.P.Ed. /M.P.Ed Counselling Shedule

Seat Matrix Academic Year 2024-25

For download Prospectus 

For more details for admission in engineering degree course


Spread the love
शीर्ष के लिए स्क्रॉल करें