झारखण्ड
जॉब्स & एजुकेशन इनफार्मेशन

Author name: anupaswati

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2016 (विज्ञापन संख्या 21 /2016 ) का परीक्षाफल घोषित

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (CGTTCE) - 2016 का परीक्षाफल घोषित स्नातक

JSSC विज्ञापन संख्या 21 /2016

संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 (मुख्य) माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा सिविल अपील संख्या-4038 / 2022 एवं सिविल अपील संख्या – 4044/2022 से संबंध में अवमानना वाद संख्या-612 / 2022 में दिनांक- 15.12.2022 को पारित न्यायादेश  का अनुपालन के क्रम में रिक्त पदों के विरूद्ध वाणिज्य एवं बंगला ,संगीत तथा शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थियों का परीक्षाफल आवंटित जिला के साथ विषयवार घोषित कर दिया गया है 

विभिन्न विषयों में घोषित उम्मीदवारों की संख्या 

क्रम संख्या विषयअनारक्षित अनु० जन जाति अनु० जाति BC -I BC -I I कुल
1संगीत69+1 10151006111
2शारीरिक शिक्षा 114 1152610166
3वाणिज्य 47371323102
4 बंगला 20033228

संगीत में 111, शारीरिक शिक्षा में 166,  वाणिज्य में 102 और बंगला में 28 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल आवंटित जिला के साथ विषयवार घोषित कर दिया गया है 

सम्पूर्ण जानकारी JSSC के वेबसाइट से प्राप्त कि जा सकती है |

संगीत विषय के परीक्षाफल के लिए लिक पर क्लिक करे  Music-CGTTCE-2016

वाणिज्य विषय के परीक्षाफल के लिए लिक पर क्लिक करे  Commerce -CGTTCE-2016

बंगला  विषय के परीक्षाफल के लिए लिक पर क्लिक करे  Bangla -CGTTCE-2016

 शारीरिक शिक्षा  के परीक्षाफल के लिए लिक पर क्लिक करे  Physical Education  -CGTTCE-2016

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2016 (विज्ञापन संख्या 21 /2016 ) का परीक्षाफल घोषित Read More »

Birsa Agricultural University

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके , राँची अन्तर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति JPSC के माध्यम से…

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके , राँची अन्तर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 72 शैक्षणिक पदों पर नियमित एवं बैकलॉग नियुक्ति JPSC के माध्यम से

Birsa Agricultural University

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके , राँची अन्तर्गत निम्न महाविद्यालयों  के शैक्षणिक पदों पर झारखण्ड लोकसेवा आयोग के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है  –

  • कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, राँची
  • उद्यान महाविद्यालय, खुंटपानी, चाईबासा
  • कृषि महाविद्यालय, गढ़वा
  • तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा
  • रविन्द्र नाथ टैगार कृषि महाविद्यालय, देवघर
  •  मत्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय, गुमला

कुल 74 शैक्षणिक पदों पर नियमित एवं बैकलॉग नियुक्ति हेतु  इच्छुक एवं अर्हत्ताधारी भारतीय नागरिकों से दिनांक 14 .05 .202 3 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए  हैं –

पद एवं पदों कि संख्या इस प्रकार है 
 
क्रम संख्या पदपदों की संख्या विज्ञापन संख्या
1University Professor- cum-Chief Scientist (Regular)0710 / 2023
2Associate Professor- cum-Senior
Scientist (Regular)
3711 / 2023
3Assistant Professor- cum-Junior
Scientist (Regular)
2412 / 2023
4Associate Professor- cum-Senior
Scientist (Backlog)
0613 / 2023
Total74
 

आवेदन पत्र भरने से संबंधित   महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्न हैं –

  • ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक-15.04.2023 से दिनांक-14.05.2023 के  अपराह्न 11ः45 बजे तक  तक भरा जा सकता है |
  • परीक्षा शुल्क भुगतान दिनांक-16.05.2023 के अपराह्न 11ः45 बजे तक किया जा सकता है |
  • हार्ड-कॉपी दिनांक-31.05.2023 के अपराह्न 5ः00 बजे तक जमा किया जा सकता है |

विस्तृत जानकारी JPSC के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है |

विस्तृत जानकारी के लिये यहाँ दबाएँ  प्रेस रिलीज़ 

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके , राँची अन्तर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति JPSC के माध्यम से… Read More »

अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाश्विक प्रवेश) 2023 [Engineering Entrance Competitive Examination (Lateral Entry ) – 2023]

अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाश्विक प्रवेश) 2023 [ Engineering Entrance Competitive Examination (Lateral Entry)-2023 के आयोजन के स्संबंध में सूचना

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राँची के पत्रांक 159, दिनांक 14.02.2023 के आलोक में झारखण्ड राज्य के राजकीय, गैर राजकीय एवं पी०पी०पी० मोड में संचालित अभियंत्रण संस्थानों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में सत्र 2022-23 के तृतीय सेमेस्टर (द्वितीय वर्ष) में सीधे प्रवेश वैसे योग्य आवेदकों से, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखण्ड राज्य के स्थानीय / स्थायी निवासी की श्रेणी में आते हैं (संदर्भ: का०प्र०सु० तथा रा०वि०, संकल्प ज्ञापांक 7 / आ०नीति (सर्वदलीय बैठक) 27 / 2002 (खण्ड) का. 3198, दिनांक 18.04.2016 में स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु नीति निर्धारित की गई है। सुलभ संकेत हेतु अधिसूचना की प्रति मार्ग निर्देशिका के साथ अनुसूची का में दी गई है) और निम्न अहर्त्ता धारित करते हैं. विहित प्रपत्र में Online आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

शैक्षणिक योग्यता 

  • Passed Minimum THREE years / TWO years (Lateral Entry) Diploma examination with at least 45% marks (40% marks in case of candidates belonging to reserved category) in ANY branch of Engineering and Technology.

                                                                                            OR

  • Passed B.Sc. Degree from a recognized University as defined by UGC. with at least 45% marks (40% marks in case of candidates belonging to reserved category) and passed 10+2 examination with Mathematics as a subject.

                                                                                             OR

  • Passed D.Voc. Stream in the same or allied sector
  • उपरोक्त योग्यता AICTE के Approval Process Handbook 2022-23 आधारित है जिसमें शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में AICTE द्वारा किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन किये जाने पर तदनुसार आवेदकों को तत्काल सूचित किया  जायेगा।
  • अहर्त्ता, शर्ते, आरक्षण, ऑनलाईन आवेदन करने का तरीका एवं आवेदन शुल्क जमा करने का तरीका, परीक्षा का स्तर, मेधा सूची एवं अन्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हेतु मार्ग निर्देशिका (Information Bulletin) का अध्ययन अवश्य कर लें |

.

  • अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाश्विक प्रवेश) तिथियाँ:- 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्रम संख्या

विवरणी

अभियुक्ति

1

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ  होने की तिथि

25.02.2023

2

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

10.04.2023

3

ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर्षद के वेबसाइट से डाउनलोड करने की  तिथि

प्रवेश परीक्षा के चार दिन पूर्व

4

परीक्षा की तिथि

29.04.2023

5

परीक्षा का आयोजन स्थल

रांची

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य (General) / EWS / पिछड़ी जाति 1 (BC-1)/ पिछड़ी जाति II (BC-II)-                  Rs900/
  • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / सभी कोटि की महिला                       Rs450
  • सभी कोटि के दिव्यांगजनों को परीक्षा / आवेदन शुल्क देय नहीं होगा |

For More Detail visit to official Website : https://jceceb.jharkhand.gov.in/

For Details of advertisement : यहाँ क्लिक करें

अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाश्विक प्रवेश) 2023 [Engineering Entrance Competitive Examination (Lateral Entry ) – 2023] Read More »

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023

विज्ञापन संख्या -01/2023

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय), झारखण्ड, राँची के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक (भौतिक शास्त्र), प्रयोगशाला सहायक (रसायन शास्त्र) एवं प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) के पदों की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति हेतु झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक 05.04.2023 से दिनांक- 04.05.2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं।

 

 

  • आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।
  • अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे सकते हैं। 
  • आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट – www.jssc.nic.in पर लॉग-इन करके समर्पित किया जा सकता है।
  • दिनांक- 06.05.2023 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक 08.05.2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। दिनांक 10.05.2023 से दिनांक 12.05.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी।

रिक्तियों का विवरण 

             पदनाम                                         कुल  रिक्ति 

  • प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी शास्त्र )       -230 
  • प्रयोगशाला सहायक (रसायन शास्त्र )        -230 
  • प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञानं  )          -230 
  • परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क रू.     –   100/- (सौ रूपये) 

 

  • परीक्षा शुल्क में छूट:- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू. 50/- (पचास रूपये) है। 
  • कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक- 8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है। 
  • झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जा सकती है।
  •  बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जा सकेगें। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।

शैक्षणिक अहर्ता ,आयु सीमा एवं अन्य जानकारी JSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर देखि जा सकती है |

For more details visit to official website :https://jssc.nic.in/

For Download Brochure: यहाँ क्लिक करें

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 Read More »

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (बैकलॉग भर्ती – 03/2023 )

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (बैकलॉग भर्ती - 03/2023 )

राज्य के +2 उच्च विद्यालयों में आरक्षित वर्ग के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए विहित प्रपत्र में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (बैकलॉग भर्ती) के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक 05.04.2023 से दिनांक- 04.05. 2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं। 

  • आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है। 
  • अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे सकते हैं।
  •  आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉग-इन करके समर्पित किया जा सकता है। 
  • दिनांक- 06.05.2023 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक 08.05.2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध होगा | 
  • दिनांक- 10.05.2023 से दिनांक- 12.05.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी।

 

रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सूचना तत्सम्बन्धी विवरणिका में अंकित है। 

For Detail Advertisement यहाँ क्लिक करें

For Download Brochure of PGTTCE-2023 (Backlog Vacancy) : यहाँ क्लिक करें

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (बैकलॉग भर्ती – 03/2023 ) Read More »

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (नियमित भर्ती – 02 /2023)

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (नियमित भर्ती)

विज्ञापन संख्या - 02 /2023

 राज्य के +2 उच्च विद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (नियमित भर्ती) के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक- 05.04.2023 से दिनांक 04.05. 2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट  www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।

  • अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे सकते हैं। 

     

    रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सूचना तत्सम्बन्धी विवरणिका में अंकित है।

  • आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट – www.jssc.nic.in पर लॉग-इन करके समर्पित किया जा सकता है। 

  • दिनांक 06.05.2023 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक 08.05.2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध होगा ।

  • दिनाक 10.05.2023 से दिनांक- 12.05.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी।

For Detail Brochure of PGTTCE -2023 (Regular Vacancy)

यहाँ क्लिक करें

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 (नियमित भर्ती – 02 /2023) Read More »

उच्च एव तकनीकी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन बी0आई0टी0, सिन्दरी में प्राध्यापक के पद पर बैकलॉग नियुक्ति के संबंध में आवश्यक सूचना

उच्च एव तकनीकी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन बी0आई0टी0, सिन्दरी में प्राध्यापक के पद पर बैकलॉग नियुक्ति के संबंध में आवश्यक सूचना

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन बी०आई०टी०, सिन्दरी में प्राध्यापक के पद पर बैकलॉग नियुक्ति हेतु अधियाचित कुल 04 (चार) रिक्तियों (यांत्रिक अभियंत्रण – ST-01, विद्युत अभियंत्रण – ST-01, BC I-01, धातु अभियंत्रण – ST-01) के आधार पर इच्छुक एवं अर्हत्ताधारी भारतीय नागरिकों से विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाने के निमित्त विज्ञापन सं०-06/2023 का प्रकाशन किया गया है

जो आयोग वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

 

 

 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु तिथि एवं अन्य निदेश निम्नांकित है:-

 

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि दिनांक 27.03.2023 से दिनांक 26.04.2023 तक
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने अंतिम की तिथि दिनांक 26.04.2023 समय अपराह्न 11.45 बजे तक 
परीक्षा शुल्क भुगतान करने कि अंतिम की तिथि दिनांक 28.04.2023 समय अपराह्न 11.45 बजे तक 
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक- 11.05.2023 समय अपराह्न 5.00 बजे तक
  • पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन सं0-07 / 2018 को रद्द किया गया है।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापनऑनलाईन आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली-भाँति अध्ययन कर लेंगे। विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के Help Line No.-. +919431301636 एवं +919431301419 पर केवल कार्य दिवस में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न – 5:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
  • प्रेस विज्ञप्ति आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

For More Details : Click here

उच्च एव तकनीकी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन बी0आई0टी0, सिन्दरी में प्राध्यापक के पद पर बैकलॉग नियुक्ति के संबंध में आवश्यक सूचना Read More »

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए झारखण्ड राज्य एवं राज्य के बाहर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु सूचना 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए झारखण्ड राज्य एवं राज्य के बाहर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु सूचना 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए झारखण्ड राज्य एवं राज्य के बाहर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रक्रियात्मक कार्रवाई से संबंधित पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन (P.R. No.- 279274) के कम में पूर्व से निर्धारित तिथि को संशोधित करते हुए निम्न प्रकार तिथि विस्तारित की गई है 

 

ऑनलाईन आवेदन की समय सीमा:-

 

प्रक्रियात्मक कार्रवाई ई-कल्याण पोर्टल पर कार्यवाही के लिए विस्तारित अंतिम तिथि
शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदन की तिथि 27.03.2023
शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु छात्र / छात्राओं के आवेदन प्रक्रिया की तिथि 10.04.2023
संबंधित शैक्षणिक संस्थान के INO द्वारा छात्र / छात्राओं के आवेदन का सत्यापन की तिथि 11.04.2023

अन्य दिशा निर्देश पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार Website- ekalyan.cgg-gov.in पर उपलब्ध है।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए झारखण्ड राज्य एवं राज्य के बाहर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु सूचना  Read More »

शीर्ष के लिए स्क्रॉल करें